दोस्तों हम सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार है दूसरी पारी का भारत और अफगानिस्तान के T20 वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले का जो की 14 जनवरी संडे को होलकर स्टेडियम इंदौर मध्य प्रदेश में खेला जाएगा।
आप सभी जानते ही होगे की पहली पारी का मैच भारत ने जीता था 159 रन बनाकर अफगानिस्तान को पहली पारी में हराया था अब देखना यह है कि 14 जनवरी को कौन जीतेगा भारत या अफगानिस्तान ।
दोस्ती 14 जनवरी को शाम 7 बजे से T वर्ल्ड कप की दूसरी पारी खेली जायेगी आपको यह मैच जियो सिनेमा मोबाईल या लैपटॉप में आप अच्छी क्वालिटी में देख सकते है
अगर हम स्क्वाड्स की बात करे तो रोहित शर्मा ,रिंकू सिंह ,विराट कोहली ,सुभमन गिल , तिलक वर्मा, यशस्वी जैशवाल, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जीतेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर , संजू सैमसन , अर्शदीप सिंह, आवेश खान , कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, रवि विश्वनोई ।
आप सभी जानते ही है की रोहित शर्मा की बैटिंग के बारे में ये राइट हैंड बैट्समैन है जब रोहित शर्मा स्ट्राइक पर टिक जाते है तो छक्के और चौके से बात करते है वही रिंकू सिंह की बात करे तो ये लेफ्ट हैंड बैट्समैन है ये नए खिलाड़ी अपने अपना बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे है हमारे भारतीय क्रिक्रेट टीम के भविष्य है इनका बल्ला भी रोहित शर्मा से कम नही है हमारे नए खिलाड़ियों का क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन दिख रहा है विराट कोहली राइट हैंड बैट्समैन है विराट कोहली को आखिर कौन नही जानता अभी तक में 52 सेंचुरी हो चुकी है और इन्होंने ने भारत के क्रिक्रेट के गुरु कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है वही अगर बॉलर की बात करे तो अक्षर पटेल अच्छे लेफ्ट आर्म ऑफ स्पिनर कहे जाते है शिवम दुबे लेफ्ट हैंड बैट्समैन है और राइट आर्म मीडियम बॉलर भी है अर्शदीप सिंह अच्छे बॉलर है जो की लेफ्ट आर्म मीडियम फास्ट बॉलर है आवेश खान राइट आर्म मीडियम फास्ट बॉलर है मुकेश कुमार राइट आर्म फास्ट मीडियम बॉलर है रवि विश्नोई राइट आर्म लेग स्पिनर बॉलर है कुलदीप यादव लेग स्पिनर बॉलर है राइट आर्म संजू सैमसन राइट हैंड्स बैट्समैन है जीतेश शर्मा राइट हैंडेड बैट्समैन है वॉशिंगटन सुंदर लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन है राइट आर्म ऑफ स्पिनर बॉलर ।