ट्रेडिशन हिंदुस्तानी सिंगर उस्ताद रशीद खान का निधन हो गया इनकी 55 की उम्र में निधन हो गया बड़े ही दुख की बात है हमारे हिंदुस्तान के कलाकार का निधन हो गया आपको बता दे की इनका जन्म 1 जुलाई 1968 में हुआ था और इनका निधन 9 जनवरी 2024 को हो गया है । अपको बता के की रशीद खान किस फैमिली बैकग्राउंड से संबंधित थे राशिद खान रामपुर सहसवान बदायूं घराने उत्तर प्रदेश से बिलॉन्ग करते थे और ये इस घराने के संस्थापक इनायत हुसैन खान के परपोते थे इनकी पत्नि सोमा खान थी ।
अपको बता दे की इनको सबसे पहले पद्म भूषण पुरुस्कार से 2022 से सम्मानित किया गया और दूसरा पुरस्कार पदमश्री 2006 पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। म्यूजिक कैरियर में इनका नाम क्लासिकल म्यूजिक संगीत कार थे। कई संस्करणों ने बताई गई कहानियां में एक बार पंडित भीमसेन जोशी ने बताया ने एक बार टिप्पणी की थी की उस्ताद राशिद खान जो की भारत में गायक और संगीत में अपना भविष्य के लिए आश्वासन थे । उन्हें 2006 में पद्म श्री पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था उन्हें कला के क्षेत्र में भारत सरकार ने सम्मानित किया। भारत सरकार ने द्वारा 2022 में भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरुस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था ।