आपको बता दें की बॉलीवुड के आमिर खान की बेटी इरा खान ने 3 जनवरी को मुंबई में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे से शादी कर ली जो की बचपन के दोस्त भी थे ! दोनों ने बुधवार को अपने परिवार की मौजूदगी में शादी कर ली ! अमीर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता और पूर्व पत्नी किरण राव अपने बेटे जुनैद खान और आजाद भी सामिल हुए ! नूपुर की मां प्रीतम शिखरे सभी शादी में बहुत ही एंज्वॉय किया और बहुत सजी धजी नज़र आईं ! हालांकि आमिर खान के दामाद नूपुर शिखरे ने शादी की जगह 8 किलोमीटर की दूरी तय की और शॉर्ट्स और जिम बनियान पहनकर की सारी औपचारिकताएं पूरी की इसके अलावा आपको बता दे की नूपुर शिखरे जिम ट्रैनर है और उन्होने अपने शादी के दिन बांद्रा में विवाह स्थल तक 8 किलो मीटर तक जॉगिंग करते हुए गए और उन्होने जिम काली बनियान और शॉर्ट्स पहनकर अपने शादी कार्यक्रम में दिखाई दे रहे हैं उनकी फोटो जम कर वायरल हो रही है सोशल मीडिया पर !
जोड़े ने अपनी शादी का पंजीकरण कराया और बुधवार 3 जनवरी 2024 को एक दूसरे को वचन दिए और सात फेरे लिए और उन्होंने ऑनलाइन फोटो शेयर किया और ऑनलाइन साझा किए जा रहे एक वीडियो ने बवाल मचा कर रख दिया है वह वीडियो में दिखाया जा रहा है कि इरा खान मंच पर आई और सभा को संबोधित किया उन्होंने कहा मैं तुम्हें नूपुर शिखरे को अपना पति मानती हूं नूपुर शिखरे ने कहा मैं नूपुर शिखर इरा खान को अपनी वैध पत्नी के रूप में स्वीकार कर लेता हूं ! दोनो की शादी बहुत ही खूबसूरत तरीके से मनाई गई और दोनों के शादी के जोड़े बहुत ही अलग दिखाई दिए !
इन दोनो की शादी मुंबई के ताज लैंडस एंड बांद्रा में एक पंजीकृत विवाह के माध्यम से अपने रिश्ते को संपन्न किया ! इरा खान और नूपुर शिखरे दोनों बहुत ही चर्चा में दिख रहे क्यूं की इन दिनों जोड़े की शादी चर्चा का विषय बनगई हैं दिलचस्प बात यह हे की इन दोनों की शादी बहुत ही अलग दिखाई दे रही हैं यह शादी सिर्फ एक आम बॉलीवुड शादी की भव्यता नहीं है ! सोशल मीडिया में इरा खान और नूपुर शिखरे का एक विडियो सामने आया है जिसमें वो परिवार के सदस्यों के की मौजूदगी में अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराते हुए नजर आ रहे हैं हाल ही में जिस बात ने सबका ध्यान खींचा वह है दूल्हे की पोशाक जहां दुल्हन ने पारंपरिक पोशाक पहने हुए हैं वही दुसरी ओर दूल्हे को बनियान और शॉर्ट्स में देखा जा रहा है