आप सभी जानते होगे आमिर खान की बेटी आयारा खान मुंबई के ताज लैंड्स में 3जनवरी को रजिस्टर्ड मैरिज किया और 10 जनवरी को उदयपुर में शादी रचाई । आपको बता दे की नुपुर शिखरे और आयर खान ने क्रिस्चियन रीति रिवाज से शादी किया है आयरा की शादी में आमिर खान ने अपने एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण भी शामिल हुईं आयरा की शादी बहुत ही धूम धाम से संपन्न हुई वही नुपुर और आयारा ने कहा की वो दोनो बहुत खुश है इसका इस पल का इन्तजार बहुत दिनों से था दोनो को दोनो आयारा खान और नुपुर शिखरे दोनो बचपन के थे आयारा का लॉन्गटाइन बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे की आयरा संग जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आ रही है।